5 Ways to Glow your Face Naturally at Home.

हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा चमकदार और खूबसूरत दिखे , लेकिन व्यस्त जीवन और आलस के कारण हम अपने चेहरे पर ध्यान और समय नहीं देते हैं , इसलिए बहुत से लोग रासायनिक उत्पादों पर निर्भर होते हैं। जिसकी वजह से हमारा चेहरा ख़राब हो जाता है और पैसे बर्बाद होते है। ऐसे बहोत से कारन है जिसकी वजह से हमारा चेहरा ख़राब हो जाता है जैसे की सही समय पर न सोना , सही पोषक तत्व न लेना , स्किन पर मॉइस्चराइस लगाना , सूरज की किरणों से चेहरा न ढंकना , पानी कम पीना , मोबाइल ज्यादा चलाना , स्किन रूटीन नही करना , मेकअप लगाने के बाद पानी से नही धोना , ऐसे अन्य कारन है जिसकी वजह से हमारी स्किन ख़राब होती है। इसलिए स्किन चमकदार और खुबसूरत बनाने के लिए हमने निचे कुछ घरेलु और नेचुरल( How to glow your face naturally at home) उपाय बताए है , जो आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने में और निखार बढ़ाने में मदद करेंगे। 1. पानी ( Water) आपने कई बार अभिनेत्री को यह कहते सुना होगा कि पानी हमारे शरीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है और जब वह सुबह उठते हैं तो वह शहद और नींबू के साथ गर्म पानी को शामिल करते...