क्या आप दुबलेपन से परेशान है?

 

महिलाओ में दुबलापन रोग होने का सबसे प्रमुख कारण महिलाओ के दुबले पतले शरीर को तंदरुस्त और ताकतवर बनाने के सफल उपाय।महिलाओ के शरीर में स्थित कुछ कीटाणुओं की रासायनिक क्रिया का प्रभाव होना है।

यदि देखा जाए तो महिलाओ का वजन यदि उसके शरीर और उम्र के अनुपात सामान्य से कम है तो वह दुबली महिला कहलाती है. जो महिलाये अधिक दुबली होती है वह किसी भी कार्य को करने में थक जाती है तथा उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसी महिलाओ को कोई भी रोग जैसे – सांस का रोग, क्षय रोग, हृदय रोग, गुर्दें के रोग, टायफाइड, कैंसर बहुत जल्दी हो जाते हैं. ऐसी महिलाओ को अगर इस प्रकार के रोग होने के लक्षण दिखे तो जल्दी ही इनका उपचार कर लेना चाहिए नहीं तो उसका रोग आसाध्य हो सकता है और उसे ठीक होने में बहुत दिक्कत आ सकती है. (ayurvedic powder for weight gain for female) अधिक दुबली स्त्री गर्भवती होने के समय में कुपोषण का शिकार हो सकती है।

अत्यंत दुबली महिला के नितम्ब, पेट और ग्रीवा (गरदन) शुष्क होते हैं. अंगुलियों के पर्व मोटे तथा शरीर पर शिराओं का जाल फैला होता है, जो स्पष्ट दिखता है. शरीर पर ऊपरी त्वचा और अस्थियाँ ही शेष दिखाई देती हैं।

महिलाओ के दुबलेपन के कारण।

अग्निमांद्य या जठराग्नि का मंद होना ही अतिकृशता का प्रमुख कारण है. अग्नि के मंद होने से महिलाये अल्प मात्रा में भोजन करती है, जिससे आहार रस या ‘रस’ धातु का निर्माण भी अल्प मात्रा में होता है. इस कारण आगे बनने वाले अन्य धातु (रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा और शुक्रधातु) भी पोषणाभाव से अत्यंत अल्प मात्रा में रह जाते हैं, जिसके फलस्वरूप महिलाये निरंतर कृश से अतिकृश होती जाती है. इसके अतिरिक्त लंघन, अल्प मात्रा में भोजन तथा रूखे अन्नपान का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से भी शरीर की धातुओं का पोषण नहीं होता।

 सप्त धातुँओ  में कमी के कारण महिला दुबली हो सकती है।

 पाचन शक्ति में गड़बड़ी के कारण महिलाये अधिक दुबली हो सकती है।

 मानसिक, भावनात्मक तनाव, चिंता की वजह से महिलाये दुबली हो सकती है।

→ यदि शरीर में हार्मोन्स असंतुलित हो जाए तो महिलाये दुबली हो सकती है।

→ चयापचयी क्रिया में गड़बड़ी हो जाने के कारण महिलाये दुबली हो सकती है।

→ बहुत अधिक या बहुत ही कम व्यायाम करने से भी महिलाये दुबली हो सकती है।

→ आंतों में टमवोर्म या अन्य प्रकार के कीड़े हो जाने के कारण भी महिलाओ को दुबलेपन का रोग हो सकता है।

→ मधुमेह,क्षय,अनिद्रा,जिगर,पुराने दस्त या कब्ज आदि रोग हो जाने के कारण महिलाओ को दुबलेपन का रोग हो जाता है।

→ महिलाओ के शरीर में खून की कमी हो जाने के कारण भी दुबलेपन का रोग हो सकता है।

इस दुबलेपन के रोग और धातुओं कि कमी का आयुर्वेदा में अद्भुत इलाज है, वो भी प्राकृतिक और सुरक्षित आयुर्वेदिक जड़ी बूटिया से, जो इन सांतो धातुओ को पोषण देती है और सारे रोगों से आपकी रक्षा करती है।

शरीर की इन सातों धातुओं को पोषण देने वाला और असरदायक जड़ी बूटियाँ जैसे कि शुद्ध कौचा, मुसली, अश्वगंधा, शतावरी, जैसी शक्तिवर्धक औषधियों का मिश्रण अब आपको मिलेगा “बी-ग्रो पाउडर” में जो कि पूरी तरह से शुद्ध आयुर्वेदिक पाउडर है. जो महिलाओ के शरीर (best weight gainer for girls) को निरंतर ह्रुस्ट पुष्ट रखेगा जिससे आपका शारीरिक व्यक्तित्व उभरेगा।

बी-ग्रो पाउडर लम्बे समय के वैवाहिक जीवन से शरीर में आई हुई दुर्बलता, थकान लगना और शारीरिक संबंध में नीरसता, सुस्ती जैसी समस्याओं को दूर करके शरीर को शक्ति और फुर्तिला बनाता है। “बी-ग्रो पाउडर” से मिलने वाले लाभ

ayurvedic weight gain powder
Ayurvedic powder for weight gain for female

आपकी भूख को बढ़ाए।

शरीर के सातों धातुओं को उचित पोषण देता है जिससे शरीर मजबूत और गठीला बनता है।

रक्तादी सप्तधातुओं को बढाकर शरीर को बलवान एवम पुष्ट करता है।

हेयर फ़ाल को रोकता है, बालों में चमक और मजबूती लाता है।

आपकी त्वचा कांतिमय बनती है।

यह प्राकृतिक एवं सुरक्षित हर्बल पाउडर है।

आंतो में टमवोर्म या अन्य प्रकार के कीड़े से रक्षा करता है।

आपके हार्मोन्स के असंतुलन को विनियमित करने के लिए आपकी मदद करता है।

शरीर में कैल्शियम की कमी नही होती जिससे हड्डियॉ मजबूत होती है।

पाचन सही रखता है जिससे खाया पिया शरीर को पूरी तरह से लगता है।

best weight gain powder for females
वजन बढ़ाये और तंदुरस्त रहे (women weight gainer powder)

Disclaimer:- इस उत्पाद का परिणाम व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकता है।

Reference by:-  ayurvedichealthind.wordpress.com

Comments

Popular posts from this blog

पार्टनर को संतुष्ट करने का और यौन जीवन का आनंद उठाने का सबसे बेहतरीन तरीका।

जानिए रोजिंदा जीवन के लिए कितना फ़ायदेमंद है कौचा का सेवन (Kaucha)

बनाये अपनी बॉडी को हेअल्थी और मजबूत!