ये आयुर्वेदिक औषधि बढ़ाएगी तेजी से वजन जानिए विशेषताएं !

इस आधुनिक और रफ़्तार भरे समय में हर कोई किसी न किसी समस्या से परेशान है। कोई मोटापे से परेशान है तो कोई अतिकृशता (दुर्बलता) से। जहाँ एक तरफ मोटापा लाइफ को बहुत ही मुश्किल बना देती है, वही दूसरी तरफ दुर्बल तथा कमजोर शरीर से खुद का कॉन्फिडेंस डाउन होता है और कमजोर शरीर बार-बार बिमारियों से ग्रसित होता रहता है। आज के समय में फिट रहना ही सबसे बड़ी चुनौती है। ये चुनौती तब और भी बड़ी हो जाती है जब बात महिलाओ की हो। क्योंकि महिलाओं और पुरुषों में न सिर्फ शरीर की बनावट का अंतर होता है बल्कि उनकी शारीरिक जरूरतों में भी फर्क होता है. एक महिला के शरीर में समय-समय पर हार्मोन संबंधी कई बदलाव होते हैं. ऐसे में कुछ जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो महिलाओं के शरीर के लिए जरूरी होते हैं। जिससे उनकी स्वास्थ्य (Ayurvedic medicine for weight gain for female) ठीक रहे और तेजी से वजन बढे तथा कमजोरी दूर रहे।

वजन कम होने के कारण:-

पर्याप्त नींद ना लेना

मेटाबॉलिज़्म (पाचन क्रिया)का गड़बड़ होना

हॉर्मोन संबंधी विकार

डिप्रेशन मानसिक तनाव

अनुचित आहार

किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रस्त

भोजन की अनियमितता

समय का अभाव और जिम्मेदारी का बोझ

ये सभी वजन न बढ़ने के ये मुख्य कारण माने जाते है। इस समस्या ने निजात पाने के लिए महिलाये कई प्रकार की दवाइयों का प्रयोग करती है पर कुछ भी फायदा नहीं होता है। समाज में आज भी बहुत लोगो को आयुर्वेद के बारे में पता नहीं है। आयुर्वेद में अश्वगंधा, कौंचा, शतावरी, यस्ति, विदारी, गंभारी घाना आदि जैसी उच्च कोटि की जड़ीबूटियां मौजूद है जो वजन बढ़ाने के साथ-साथ शरीर की अन्य समस्या के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इन्ही विशेष जड़ीबूटियों को उचित अनुपात में मिश्रण करके “बी-ग्रो पाउडर” को तैयार किया गया है। यह १००% आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है (Best weight gainer for girlsजिससे कोई भी दुर्बल लड़की/महिला अपना वजन प्राकृतिक तरीके से बढ़ा सकती है।

Try this remedy if you are troubled by thinness
Know the benefits of Ayurvedic herbs
B-Grow पाउडर के फायदे :-

शरीर के सप्तधातुओं को उचित पोषण देता है जिससे शरीर फिट और मजबूत बनाता है।

रक्तादी सप्तधातुओं को बढाकर शरीर को ताकतवर बनाता है।

हेयर फ़ाल को रोकता है, बालों में चमक और मजबूती लाता है।

इससे आपकी त्वचा कांतिमय बनती है।

यह प्राकृतिक एवं सुरक्षित हर्बल पाउडर है।

आंतो में टमवोर्म या अन्य प्रकार के कीड़े से रक्षा करता है।

आपके हार्मोन्स के असंतुलन को विनियमित करने के लिए आपकी मदद करता है।

शरीर में कैल्शियम की कमी नही होती जिससे हड्डियॉ मजबूत होती है।

मेटाबॉलिज्म सही रखता है जिससे खाया पिया शरीर को पूरी तरह से लगता है।

How to easily increase Ayurvedic medicine
आयुर्वेदिक तरीके से महिलाये अपना वजन आसानी से बढ़ाई।

Disclaimer:- इस उत्पाद का परिणाम व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकता है।

Reference by :-  ayurvedichealthind.wordpress.com

Comments

Popular posts from this blog

पार्टनर को संतुष्ट करने का और यौन जीवन का आनंद उठाने का सबसे बेहतरीन तरीका।

जानिए रोजिंदा जीवन के लिए कितना फ़ायदेमंद है कौचा का सेवन (Kaucha)

बनाये अपनी बॉडी को हेअल्थी और मजबूत!