जाने अश्वगंधा के गुण और फायदे
विभिन्न रोगो में अश्वगंधा फायदे:-
तनाव में फायदेमंद :- तनाव की समस्या कई बीमारियों का कारण बन सकती है , आयुर्वेदिक औषधि अश्वगंधा में मौजूद एंटी-स्ट्रेस गुण (Ayurevdic weight gain supplements) तनाव कम करके उससे होने वाली बीमारियों को बचाता है। अश्वगंधा के गुण तनाव से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकते हैं।
कोलेस्ट्रॉल कम करने में उपयोगी :- अश्वगंधा के चूर्ण का सेवन करने से कोलस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है, साथ ही अच्छे कोलस्ट्रोल को बढ़ाने में अश्वगंधा मदद करता है।
डायबिटीज में अश्वगंधा लाभकारी :- आयुर्वेदिक अश्वगंधा के जरिये हम डायबिटीज से भी बच सकते है, क्योकि अश्वगंधा का चूर्ण किसी भी तरह के रोगो से मुक्ति देता है।इसमें मौजूद हाइपोग्लाइमिक प्रभाव, ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में सहायक हो सकता है।
यौन क्षमता में अश्वगंधा का फायदे :- अश्वगंधा एक शक्तिवर्धक औषधि है, जो पुरुष की यौन क्षमता को बढ़ाके वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करता है। (ayurvedic medicine for sex stamina) अश्वगंधा के उपयोग करने से स्पर्म में वृद्धि हो सकती है, अश्वगंधा यौन समय भी बढ़ाता है , जो काफी मदद करता है।
ह्रदय रोग में :- अश्वगंधा में कार्डियोप्रोटेक्टिव प्रभाव होता है , जो हृदय को स्वस्थ और तंदुरस्त रखने में मदद करता है , जो बीमारियों से दूर रखता है। अश्वगंधा में मौजूद हाइपोलिपिडेमिक प्रभाव को कोलस्ट्रोल को कम करके हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। माना गया है की अश्वगंधा का चूर्ण ह्रदय रोग का किसी भी रोग से बचाने में मदद करता है।
उसके अलावा अश्वगंधा के अन्य रोगो में फायदे :-
- थाइरोइड के रोग में
- कोलेस्ट्रॉल कम करने में
- कैंसर के बचाव में
- आँखो की बीमारियों के लिए
- संक्रमण के बचाव में
- नींद पूरी करने में
![]() |
Disclaimer: – But keep in mind that in any problem, it should be consumed under the supervision of a doctor. Because a large amount of food also becomes harmful, so be sure to take care of the quantity!
Information Call Now: +919558128414
Visit Please:- https://www.arayurveda.com/
Email:- info@arayurveda.com
Content Source:- arayurveda.com/blogs
Comments
Post a Comment