क्या आप ज्यादा खाए बिना, ऑयली और जंक फूड के बिना जल्दी से और हैल्थी तरीके से वजन बढ़ा सकते हो?

आज के समय में लोग अपने वजन और फिट बॉडी को लेकर बहोत ही ज्यादा अवेयर रहते है। थोड़ा सा भी ज्यादा वजन या फिर कम वजन हो तो वजन को मेन्टेन करने में लग जाते है। अगर वजन ज्यादा है तो एक्सरसाइज और डाइट प्लान करके कम कर सकते है और अपना वजन और बॉडी मेन्टेन कर सकते है। पर अगर आपका वजन कम है तो वजन बढ़ाने के लिए बहोत कुछ डाइट प्लान करते है लेकिन फिर भी कोई इफ़ेक्ट नहीं होती है। और फिर आप जंक फ़ूड, ऑयली फ़ूड, चीज़,प्रोटीन शेक आदि खाने लगोगे। पर इस तरह की चीजे खाने से मोटापा बढ़ता है और बिन जरुरी चर्बी हमारे बॉडी में बढ़ती है। और इससे कई सारी बीमारिया पैदा होती है। क्या आप जानते है इसके आलावा भी आप नैचुरली अपना वजन बढ़ा सकते है और इससे कोई साइड इफ़ेक्ट का डर भी नहीं रहेगा और बिन जरुरी चर्बी को बढ़ने से रोकेगा। ऐसे कई सारे घरेलु नुस्खे है जिससे आप हैल्थी तरीके से वजन बढ़ा सकते है और उस नुस्खे पे भरोसा कर सकते हो। ( weight gain herbal powder ) आलू में कार्बोहाइड्रेट और कॉम्प्लेक्स शुगर होते हैं जो वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। घी और चीनी को मिलकर खाने से कैलोरी बढ़ती है। केला कैलोरी से भरपूर होता...